इचाक में संचालित जेआरजी बैंक के दो शाखाओं में बैंक का छठा स्थापना दिवस मनाया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर कई गणमान्य ग्राहक और बैंक कर्मी मौजूद थे। इचाक शाखा के।प्रबंधक प्रहलाद कुमार और गोबरबन्दा के संजीव कुमार ने उपस्थित ग्राहकों को मौजूदा समय में बैंक का अहमियत और आनलाइन लेन देन के बारे में बताया।प्रबंधकों के बताया कि अपने स्थापना के छः साल के कार्यकाल में बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है ।उन्होंने बताया कि बैंक छोटे मंझोले और बड़े उद्यमियों प्रतिभावान विद्यार्थियों के अलावा किसानों और कारीगरों को कम ब्याज पर कर्ज दे कर उन्हे आर्थिक रूप से समृद्ध बना रही है।इसके अलावा एफडी , आरडी के अलावा बचत खाता पर अन्य बैंकों के अपेक्षा अधिक व्याज दे रही है।इस अवसर पर सहायक प्रबंधक तन्नु श्री कुमारी,कैशियर मिक्कू कुमार,टिंकू प्रजापति,विजय कुमार के अलावा मोहन केसरी,भूषण प्रसाद,विजय कुमार,सुधीर सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा,अजय कुमार,लक्ष्मण प्रसाद,संदीप कुमार,आशा कुमारी,ज्योति सेवी,रीता कुमारी के अलावा अन्य ग्राहक मौजूद थे।
जेआरजी बैंक के दो शाखााओं ने मनाया छठा स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES
