जितेन्द्र दास
हिरणपुर (पाकुड़ )थाना क्षेत्र के सीतपाहाड़ी स्थित लुत्फुल हक के क्रेशर प्लांट से बीते 14.3.2024 को अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर करीब एक लाख 70 हजार रूपया लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा है। थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ डीएन आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में हिरणपुर थाना कांड संख्या 10./2024 भारतीय दंड विधान की धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई अंशु उपाध्याय, गोपाल महतो आदि पुलिस बल का एक टीम का गठन कर लगातार छापामारी और पूछताछ वह सीसीटीवी कैमरा अन्य स्रोतों के माध्यम से कांड में शामिल पांच अपराधी मिहिर ठाकुर , चंदन साहा सिंटू साहा ग्राम ढोडिया थाना मुरारोई व मिलन मंडल, दर्शन मंडल ग्राम गोपालपुर थाना हिरणपुर जिला पाकुड़ शामिल है। इसी क्रम मे कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त दो अपराधी मिलन मंडल गोपालपुर एवं दर्शन मंडल गोपालपुर को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही बताया कि घटना में इस्तेमाल किये मोटरसाइकिल,हैलमेट ,हथियार एवं अन्य सामानों को भी जब्त किया गया है।व लूट गए रकम में से 18300 रुपया एक खुरखुरी( चाकू )वही साहेबगंज जिले के रागा थाना अंतर्गत 15 दिन पहले लूट गया चांदी एवं जेवरात बरामद किया गया है। वही एक अपराधी द्वारा लूट गए रूपये को बैंक में जमा कर दिया गया है। साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड में शामिल एक अपराधी की पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना में एक पिस्टल के साथ हुई है। बाकी के शेष अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
