विष्णुगढ़/जीवन सोनी
विष्णुगढ़ प्रखंड के मुख्यालय सभागार में मंगलवार को विभागीय योजनाओं से संबंधित विकास एवं समस्याओं के निवारण हेतु बीस सूत्री बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सभी विभाग की बिंदुवार समीक्षा की गई। इसके तहत मनरेगा,अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास,विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग,शिक्षा विभाग, थाना,पशुपालन विभाग, जेएसएलपीस,सिंचाई योजना, बिरसा हरित क्रांति योजना, राजस्व विभाग जैसे विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों ने जानकारी दी। बैठक में जिन विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे उनकी समीक्षा हेतु अनुसंशा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी विकास कुमार टुड्डू, विष्णुगढ़ थाना प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,साँसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद,मध्य जिप सदस्य शेख तैयब,बीस सूत्री सदस्य राजू श्रीवास्तव, संजय प्रजापति,लक्ष्मी देवी,कपिलदेव चौधरी,अब्बास अंसारी,राणा इकबाल खान,विशेश्वर स्वर्णकार,बीपीओ राजमोहन वर्मा,ममता सिंह,रामचंद्र दांगी, डा.चंद्रवेश्वर प्रसाद,अभय कुमार, कुणाल कुमार,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पीयूष कुमार,शीतल कंडेर,लक्ष्मी कुमारी,ममता सिंह, राज कुमार,नीरज हजारी, अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
