इचाक: चौपारण के दैनिक हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार डी मुन्ना के आसामायिक निधन पर इचाक में शोक सभा का आयोजन किया गया।अंबेडकर परिसर में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार और संचालन सचिव गणेश कुमार ने किया।वक्ताओं ने कहा कि, डी मुन्ना प्रखर और मुखर पत्रकार थे।उनके आसामयिक निधन से बरही अनुमंडल समेत जिले के पत्रकारों को अपूरणीय क्षति हुई है।जिसकी पूर्ति संभव नही है।इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई साथ इस दुख की घड़ी में उनके तीन बेटियां,दो छोटे पुत्रों और पत्नी को दुख सहन करने की शक्ति शक्ति प्रदान करने की कामना किया।शोक सभा में श्रद्धांजलि भेंट करने वालो में संरक्षक अरुण कुमार वर्मा,कुलदीप कुमार,अशोक राम,अभिषेक कुमार,रंजीत कुमार समेत अन्य पत्रकार साथी शामिल हुए
