Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरदक्षिण पियारपुर पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत दी गयी प्रशिक्षण 

दक्षिण पियारपुर पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत दी गयी प्रशिक्षण 

साहिबगंज : जल जीवन मिशन के तहत उधवा प्रखंड के दक्षिण पियारपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को मुखिया सहीदुल रहमान की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रत्येक गांव से पांच महिला,जलसहिया,आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य सहिया,महिला वार्ड सदस्य,एसएचजी की सदस्य एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की महिला सदस्य को जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण तथा बेहतर पेयजल रख-रखाव पर जानकारी दी गई।

 

इस दौरान बीपीओ गगन बापू ने बताया कि आज के समय में जल संरक्षण काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि सभी ग्रामों की 5 महिलाओं को पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी अवयवों पर विशेष कर जिस-जिस ग्राम में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत एफएचटीसी की गई है, उस ग्राम के सभी घरों से शत प्रतिशत जलकर शुल्क प्रति माह 62 रूपया एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 310 रूपया के बारे में प्रशिक्षण दी गई। मौके पर आईएसए प्रखंड समन्वयक मो. शहाजुद्दीन अंसारी,प्रियरंजन घोष,आयन कुमार घोष,जलसहिया मरियम बीवी,अफसाना खातुन,रूपाली देवी,टुली मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments