Thursday, October 30, 2025
Homeआज तक का खबरझारखंड में 4981 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पास, हंगामे के बीच...

झारखंड में 4981 करोड़ का तीसरा अनुपूरक बजट पास, हंगामे के बीच सरकार ने गिनाया काम

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष तक सरकार राज्य से कर्ज पर सूद का बोझ खत्म कर देगी। बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए झारखंड विधानसभा में पेश 4981 करोड़ रुपए के तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यह सदन से पास हुआ।

अनुपूरक बजट पर विपक्ष के लाए कटौती प्रस्ताव पर सरकार का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि पूर्व की सरकारों में 11 से 12 प्रतिशत सूद पर राशि ली जाती थी। हमारी सरकार ने कर्ज लौटाने का काम किया। वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगले वित्तीय वर्ष तक सरकार सूद का बोझ ही खत्म कर देगी ताकि इसका असर राज्य की जनता पर कम से कम पड़े। उन्होंने कहा कि बजट की राशि कितनी खर्च हुई, इसकी सही जानकारी विपक्ष को होनी चाहिए। विपक्ष का कहना है कि सरकार अभी तक वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट राशि का केवल 54 प्रतिशत राशि ही खर्च कर पाई है। यह पुराने आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2024 तक सरकार 75,684 करोड़ की राशि खर्च कर चुकी है। इस माह तक 25,000 करोड़ रुपए और खर्च होने की संभावना है।

वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सवाल उठा रही है। पहले की सरकार में 84,000-85,000 करोड़ रुपए तक का बजट होता था, लेकिन हमारी सरकार आते ही यह राशि 1,16000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। इससे अच्छा बेहतर वित्तीय प्रबंधन और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में झारखंड सरकार के सिंकिंग फंड में अभी 1600 करोड़ रुपए जमा है। वहीं, राज्य सरकार ने राजकोषीय घाटा को कम करने में काफी सफलता पाई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments