Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरBokaro News : सोलर पैनल चोरी करने गये चोर की छत से...

Bokaro News : सोलर पैनल चोरी करने गये चोर की छत से गिरकर मौत, जिला परिषद कार्यालय में कर रहा था चोरी

बोकारो: जिला परिषद बोकारो के कार्यालय में लगे सोलर प्लेट व तार चुराने आया एक युवक छत से गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. चोर की पहचना 21 वर्षीय विश्व विजय के रूप में हुई. वह हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का रहने वाला था. घटना बुधवार की रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिला परिषद बोकारो के सुरक्षा गार्ड दिनेश ने बताया कि बीती रात कार्यालय परिसर में मौजूद कुत्ते भौंक रहे थे. कुत्ते के लगातार भौंकने के बाद उन्हें छत पर कुछ आवाज सुनाई दी. वह छत की सीढि़यों पर चढ़े तो चोरों को देखा. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

भागने लगे चोर

शोर सुनकर चोर छत से कूदने लगे और कुछ भागने लगे, नीचे आकर देखा तो एक चोर जमीन पर गिरा पड़ा था. इसकी सूचना कार्यालय के अन्य लोगों को दी गयी. पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चोर को मृत पाया.

बोकारो सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव की पहचान कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही इस घटना में शामिल अन्य चोरों की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि इन दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ गयी हैं. शहर में कई चोरी गिरोह सक्रिय हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments