देवघर संवाददाता संजय यादव
देवघर महाशिवरात्रि मेला का सफल बनाने को लेकर डीसी विशाल सागर व एसपी अजित पिटर डुंगडुंग द्वारा शिव बारात रूटलाइन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया वहीं के0के0एन0 स्टेडियम से शिव बारात निकलेगा जो मार्ग फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, आजाद चौक, मंदिर के आस-पास होते हुए लक्ष्मी बाजार, शिक्षा सभा चौक तथा मंदिर के पश्चिम द्वार तक सफऱ होगा। रूटलाइन का निरीक्षण के क्रम मे उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
रूट लाईन में श्रद्धालुओं एवं शिव बारातियों के सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। साथ हीं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण रूटलाईन मे पड़ने वाले केबल तारों के अतिरिक्त बिजली या टेलिफोन के तार का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया वहीं
यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो, ताकि शिवबारात के साथ बाबा को जलार्पण करने हेतु कतारबद्ध रहने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं सुगमतापूर्वक जलार्पण कर यहां से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाए। नगर निगम को निदेशित किया गया है की बारात लाइन मे जो भी गड्ढे है उसे लेवल/कवर कर दें व जो भी कमियां है उसे पूर्ण करा दें साथ ही कचरा या कंस्ट्रक्शन मटेरियल को हटवा देना है। जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया की पुलिस उपाधीक्षक ट्रेफिक के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे।
साथ ही पुलिस अधीक्षक अजित पिटर डुंगडुंग द्वारा शिवबारात रुट लाइन निरीक्षण के क्रम में कहा कि शिवरात्रि के दौरान जलापर्ण हेतु आने वाले श्रद्धालु व बारात देखने वाले लोगों हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।
