Friday, October 31, 2025
Homeआज तक का खबरCrime News : कोढा गैंग के अपराध में पूरा परिवार शामिल, पिता...

Crime News : कोढा गैंग के अपराध में पूरा परिवार शामिल, पिता और भाई बनाते थे फर्जी दस्तावेज, मां बाजार में खपाती थी छिनतई के जेवरात

रांची: राजधानी में महिलाओं के लिए आतंक का पर्याय बन चुके कोढा गिरोह के सरगना सन्नी उर्फ अविनाश को रांची पुलिस ने पिछले बुधवार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, लेकिन पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान सन्नी ने जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. सन्नी का पूरा परिवार ही अपराध की दुनिया से जुड़ा हुआ है.

पूरा परिवार क्रिमिनल

पिछले बुधवार को बिहार के कटिहार के कोढा गिरोह के सरगना अविनाश कुमार उर्फ सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज कर रांची पुलिस ने राहत की सांस ली. इस गिरोह ने लगातार महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट कर आतंक मचा रखा था. रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजे जाने से पहले कोढा गिरोह के सरगना सन्नी उर्फ अविनाश ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

सन्नी ने अपने बयान में बताया है कि उसके पिता रणधीर यादव, मां ललिता देवी और भाई राजू यादव भी छिनतई और चोरी की घटनाओं में शामिल हैं. सरगना के मुताबिक उसके पिता रणधीर यादव और भाई राजू यादव कटिहार में ही फर्जी आधार कार्ड और गाड़ी के कागजात तैयार कर उपलब्ध कराते हैं, जिसकी मदद से वह चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनतई की घटना को अंजाम देता है.

मां खपाती थी सोने की चेन

सन्नी की मां ललिता देवी भी उसके सभी अपराधों में भागीदार थी. सन्नी के अनुसार उसकी मां ललिता देवी छीनी गयी सोने की चेन कटिहार बाजार में बेच देती है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि इस गिरोह में सरगना के परिवार के सदस्यों के अलावा दो अन्य लोग राहुल कुमार और रौनित कुमार भी शामिल हैं.

सभी रामगढ़ के भुरकुंडा में किराये के मकान में रह रहे थे. वहां से वे प्रतिदिन रांची आते थे और छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद वापस भुरकुंडा चले जाते थे.

मंगलवार को हुई गिरफ्तारी

हाल के दिनों में राजधानी रांची में लगातार महिलाओं के साथ चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग में लगे हुए थे, इसी दौरान एसएसपी को जानकारी मिली कि छिनतई की घटनाओं में इस्तेमाल की गयी सभी बाइकें चोरी की हैं. सूचना के आधार पर मंगलवार को पूरे इलाके में सघन एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.

इसी बीच बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड में एक बाइक पर सवार दो लोगों ने पुलिस को देखकर रास्ता बदलने की कोशिश की. जब पुलिस उनकी ओर बढ़ी तो पीछे बैठा व्यक्ति बाइक से उतर कर भाग गया, लेकिन एक को बरियातू पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति कोढा गिरोह का सरगना सन्नी निकला.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments