जामताड़ा/चंदन सिंह
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सबकी भागीदारी एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज सदर प्रखंड अंतर्गत उदलबनी पंचायत के आमलाचातर में स्वीप के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों से ग्रामीण पहुँचे थे। मौके पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताई की हमलोगों का उद्देश्य है कि एक शशक्त सरकार बनाने के लिए सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आज उदलबनी पंचायत में मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम किया गया है। इसके साथ ही जिला के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि विभिन्न पंचायत के गांव तक जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हे बताये मतदान का अधिकार क्या होता है। मतदाता अपने मतदान का सही इस्तेमाल करें और निर्भीक होकर मतदान करें। मौके पर जामताड़ा कृषि पदाधिकारी लव कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
