विष्णुगढ/जीवन सोनी : विष्णुगढ़ प्रखण्ड के खरना में माण्डू विधायक सह भाजपा सचेतक जयप्रकाश भाई पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में खरना उत्क्रमित उच्च विद्यालय में डीएमएफटी मद से 99,00,000 की लागत से चारदीवारी निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों,विधालय के शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं ने माण्डू विधायक का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेरे पिता जी टेकलाल बाबू ने जो सपना देखा था वह अभी पूरा नही हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में और भी प्रगति की आवश्यकता है,जिसे मैं हर हाल में पूरा करूँगा ये मेरा संकल्प है।अभी की वर्तमान झामुमो की सरकार पूरी तरह से छात्र विरोधी सरकार है।एसआईटी के गठन के अभी लगभग महीना होने को है,जेएसएससी एवं सीजीएल की परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभी तक सुध नही ली है,जिसकी वजह से लाखों युवाओ का भविष्य अधर में लटक गया है।मेरी माँग है,पेपर लीक माफियाओ के खिलाफ सीबीआई जाँच होनी चाहिए।इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष हिरामन महतो,मंडल उपाध्यक्ष महादेव मंडल,महामंत्री गुरु प्रसाद साव,मुखिया निर्मला देवी,सुखदेव मंडल,चेतलाल महतो,अशोक भाई पटेल समेत सैकड़ो ग्रामीण एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
