इचाक: प्रखंड के कई पंचायतो में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जामा मस्जिद डुमरौन और दरिया में मौलाना मुमताज़ और मौलाना दायुद ने सुबह 8:45 बजे ईद की नमाज अदा कराई। जिसमें इचाक के अलावे आस पास के इलाको से बड़ी संख्या में नमाजी लोग शामिल हुए। मौलाना साहब ने मौके पर क्षेत्र में अमन-चैन और शांति के लिए दुआएं मांगी। कहा की ईद का पर्व आपसी भाईचारे के साथ सभी गिले शिकवे को भूलकर मिलजुल कर मनाने का पैगाम लेकर आती है।
नमाज के बाद लोगो ने एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। ईद को लेकर मस्जिद की रंग रोगन और फूलों से आकर्षक ढंग से सजावट किया गया। पर्व को लेकर कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये।
मौक़े पर दरिया मे जदयू के विधानसभा प्रभारी अर्जुन कुमार, समाजसेवी बीरबल मेहता, मुखिया नंदकिशोर मेहता, मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता, युवा नेता छत्रधारी मेहता, सफीक अंसारी, लियाक़त मियां, रफीक अंसारी, निजामुद्दीन, जमाल अंसारी, इरफ़ान अंसारी, तैयब अली समेत सैकड़ो लोग शामिल हुवे. डुमरौन मे मौक़े पर पंचायत समिति संतोष कुमार मेहता उर्फ़ मुकेश, पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि जुबेर अंसारी, समाजसेवी मुबारक मिया, रहमान मिया, सुलेमान मिया, आलम अंसारी, रियाज अंसारी, मतीन अंसारी, नौशाद आलम, मो राशिद, मो अख्तर अली पंचायत समिति ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोबरबन्दा, दर्जी मुहल्ला, करियातपुर, मगूरा, लुंदरु समेत कई पंचायतो में भी लोगों ने ईद उल फितर की नमाज गुरूवार को मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ पढ़ी गई। और क्षेत्र मे नमाज कर्मी ने शांति सुखी सम्पन्न रखने की दुवा मांगी गई.
