साहिबगंज : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में बीते मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रक से कुचल कर हुई मौत मामले में एक नया मोड़ आया है ।
छठे दिन अज्ञात शव की पहचान पवन मंडल के रुप में उसकी पत्नी रिंकू देवी ने किया है। रिंकू देवी ने बताया कि ट्रक से कुचला हुआ शव मेरे पति का है। मैंने उस शव की पहचान नाक, पैर गमछा और कपड़ा से किया। देखने पर स्पष्ट है, कि पैर,नाक, गमछा एवं कपड़ा मेरे पति की है।
रिंकू देवी ने बताया की बीते मंगलवार 23 जनवरी को मधुवन दियारा अपने घर से यह कह कर निकला कि मै मिर्जाचौकी जा रहा हूं, शाम तक घर लौट आऊंगा। नहीं आने पर काफी खोजबीन किया गया। लेकिन पता नहीं चला लोगों ने मोबाईल पर दिखाया तो अपने पति को मै पहचान गई। अब अपने पति का शव लेकर अंतिम संस्कार करना चाहती हूँ। दो दिनों से मिर्जाचौकी थाना मे परिजनों के साथ शव लेने के लिए रुके हैं लेकिन अभी तक मेरे पति का शव मुझे सुपुर्द नहीं किया गया। मेरे दो पुत्र एवं एक पुत्री है, मेरे परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा। मेरे पति का दो भाई थे, छोटे भाई की मौत बिमारी से हो गई थी। मेरे बुढ़े सास,ससुर एवं बच्चों का भरण पोषण कौन करेगा यह बात कह कर मृतक की पत्नी रोने लगी।इधर मृतक की बहन का ससुराल मिर्जाचौकी नयाटोला में है, मृतक की बहन विषेखा देवी का कहना है, कि मेरा भाई पवन मंडल मेरे घर नयाटोला आया था, मेरी नतनी को दस रुपये दिया,और यह कह कर गया कि मिर्जाचौकी बाजार जा रहा हूं। घर मधुवन चला जाउंगा, वहीं गांधीनगर ग्रामीण सड़क पर ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई।
वही मृतक की पत्नी ने कहा की मिर्जाचौकी थाना के पास पति का शव प्राप्त करने के लिये दो दिनों सेइंतजार कर रही हुं। इधर थाना प्रभारी का कहना है कि इसके लिए अपने वरीय पदाधिकारी को बताया गया है। मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर दफनाया हुआ शव को बाहर निकाला जा सकेगा।
