Monday, December 15, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : चुनाव का ऐलान होते ही बिजली विभाग ने दिया...

Jharkhand News : चुनाव का ऐलान होते ही बिजली विभाग ने दिया झटका, 2 रुपये 85 पैसे बढ़ेगी टैरिफ, जानें नया रेट

झारखंड के लोगों को फिर बिजली का झटका लग सकता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की दर प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव झारखंड विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को दिया है।

बिजली की वर्तमान दर 6.65 रुपये से बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। गौरतलब है कि जेएसईआरसी ने इसी फरवरी में ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए टैरिफ की घोषणा की थी, जो एक मार्च 2024 से लागू हो गया है।

विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव पर आपत्तियां मांगीं 

अब जेबीवीएनएल के वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ प्रस्ताव को आयोग ने सार्वजनिक कर लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। इसके बाद आयोग इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई करेगा। संभावना है कि नई दरों की घोषणा जून महीने में की जाएगी। उपभोक्ता अपनी आपत्ति वेबसाइट या ई-मेल कर दे सकते हैं। पत्र के माध्यम से भी सचिव, झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नवंबर 2023 में दिया था प्रस्ताव

जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैरिफ प्रस्ताव आयोग के समक्ष बीते नवंबर में दिया था। अब टैरिफ विवरण प्रति यूनिट के अनुसार भी सौंप दिया है। आयोग की ओर से प्रस्ताव को सार्वजनिक कर आपत्तियां मांगी गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments