गोड्डा : यूं तो पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े होते हैं. कभी पुलिस के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगता है तो कभी पुलिस आरोपियों पर लाठी भांजते नजर आ जाती है. पर इस बार पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. मामला गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के बड़ा सुरला पहाड़ का है जहां पुलिस एक शव को 5 किलोमीटर कंधे पर टांग कर लाई. दरअसल 45 वर्षीय महिला चांदी पहाड़िन की हत्या कर दी गई थी.
जानकारी के मुताबिक चांदी पहाड़िन गांव के ही शिवलाल पहाड़िया के साथ प्रेम प्रसंग में रहती थी. चांदी पहाड़िन के पति की मौत कुछ वर्ष पहले हो गई थी, जिसके बाद से वो शिवलाल के साथ रहती थी. बीते दिनों शिवलाल ने शराब के नशे में चांदी पहाड़िन के साथ मारपीट की जिसके बाद उसकी मौत हो गई. चांदी पहाड़िन की मौत के बाद उसे 5 किलोमीटर पहाड़ से नीचे लाने वाला कोई नहीं था. ना ही उसका दाह संस्कार करने वाला कोई.
चांदी पहाड़ीन के मौत की खबर जब थाने तक पहुंची तो थाने की तरफ से पुलिस सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को गांव में भेजा गया. जितेंद्र कुमार बताते हैं कि 24 घंटे से शव पड़ा था लेकिन उसे कोई पहाड़ से नीचे नहीं उतार रहा था. उन्होंने बताया कि जब तक मृतका को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नहीं ले जाया जाता तब तक उसके मौत का पता नहीं चल पाता, साथ ही हत्या की गुत्थी भी नहीं सुलझती. जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह खुद अपने कंधे पर टांग कर शव को पहाड़ से नीचे उतारेंगे.
पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब मृतका का शव कोई पहाड़ से नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ तो पथरीले पहाड़ से चौकीदार जितेंद्र मिर्धा की मदद से उन्होंने करीबन 5 से 6 किलोमीटर की यात्रा तय की और शव को डोरमा हाट तक लाया गया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस अब इस मामले में आगे की छानबीन में लगी है.
