Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरप्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर मनाई गई टेकलाल बाबू की जयन्ती

प्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर मनाई गई टेकलाल बाबू की जयन्ती

विष्णुगढ़/जीवन सोनी 

माटी के लाल झारखंड आन्दोलन कारी टेकलाल बाबू की 79वीं जयन्ती पर आयोजित समारोह में विष्णुगढ़ इंटर महाविद्यालय परिसर में स्थित टेकलाल महतो की आदम कद प्रतिमा के समक्ष भाजपा विरोधी दल सचेतक सह माण्डू विद्यायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना कर ,पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।इस मौके पर माण्डू विधायक अपनी धर्मपत्नी ललिता देवी,भाई चन्द्रनाथ भाई पटेल व उनकी पुत्री समेत परिवार के सदस्यो ने भी टेकलाल बाबू की आदमकद प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए माल्यार्पण किया।इसके पश्चात टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय में भी टेकलाल बाबू के वृतचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि आज बड़ा सुखद संयोग भी है,पिता जी के जन्म दिवस के साथ माँ शारदे के भी महाविद्यालय परिसर में दर्शन हुए ।इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि ,मेरे पिता जी का भी शिक्षा के प्रति बहुत झुकाव था,वें चाहते थे कि विशेषकर लड़कियॉ पढ़े और दो परिवारों को शिक्षित करें इन्ही सपनो की बदौलत आज विष्णुगढ़ में विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज,टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज,दौलत महतो बीएड कॉलेज,आईटीआई कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों का निर्माण सम्भव हो पाया। इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री गुरु प्रसाद साव,भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष हिरामन महतो,मंत्री राजेश सोनी,हरि यादव,मीडिया प्रभारी जीवन सोनी,भाजयुमों मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार महतो,किशोर यादव,मनोज यादव,टेकोचन्द महतो,मोती राम,रवि कुमार,प्रोफेसर जयनंदन महतो,प्रोफेसर आकाशदीप महतो प्रोफेसर ललित कुमार महतो,किशन राज, प्रोफेसर कृष्णा बैठा, प्रोफेसर राहुल गुप्ता, प्रोफेसर सुमति कुमारी, प्रोफेसर सुशीला कुमारी, प्रोफेसर जयराम महतो, प्रधान लिपिक पारसनाथ सिंह, लेखापाल रामप्रसाद महतो,पवन प्रताप सिंह, कुंदन ठाकुर,रीतलाल महतो प्रेमचंद महतो, किस्टु महतो समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments