पाकुड़ : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मंगलवार को पहली बार पाकुड़ पहुंचे ताला मरांडी। पाकुड़ पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत किया। होटल रॉयल में आयोजित अभिनंदन समारोह में ताला मरांडी का फूल माला पहनाकर स्वागत हुआ। भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ विकास भाईचारे के मुद्दे को आत्मसात कर सर जमीन पर उतारने का प्रयास करूंगा । साथ ही कहा कि सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास जो मोदी जी का मूल मंत्र है उसे जनता, मतदाता के बीच ले कर जाऊंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। राजमहल संसदीय क्षेत्र की जनता, मतदाता, नागरिक को खुश देखना चाहता हूं, उन्हें खुशहाल बनाए रखने की दिशा में हर संभव काम करूंगा।इसी उम्मीद के साथ लोकसभा क्षेत्र में क्या-क्या परेशानी है झामुमों के कार्यकाल के इन दस साल में मैंने सुना है समझा है। मैं उसे दूर करने का प्रयास करूंगा। अभिनंदन समारोह में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने ताला को प्रत्याशी बनाए जाने पर काफी उत्साहित दिखे।
स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, मित्री सोरेन, दुर्गा मरांडी,सुफल मरांडी,शर्मीला रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
