जामताड़ा पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने गुप्त सूचना के आधार पर SDPO जामताड़ा को जाँच के लिए भेजा जाँच में सूचना सही पाने पर की कड़ी करवाई,चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी पर गैरहाजिर 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
जामताड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी की पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है,बीती रात करीब 2 बजे पुलिस कप्तान जामताड़ा अनिमेष नैथानी ने SDPO जामताड़ा को जामताड़ा जिले के देवलबाड़ी चेकपोस्ट गुप्त सूचना पर जाँच के लिए भेजा,और चेकपोस्ट की जाँच में हवलदार समेत 2 पुलिसकर्मी नदारद मिले,आपको बताते चलें की नारायणपुर थानान्तर्गत देवलबाड़ी चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त गार्ड का औचक निरीक्षण के कम में हवलदार और सिपाही को चेकपोस्ट पर अनुपस्थित पाया गया,जबकि चेकपोस्ट में 24 घंटे के लिए गार्ड की प्रतिनुिक्ति की गई है, दोनों गार्ड के द्वारा कारण बताओ जवाब देने को कहा लेकिन उनके द्वारा तरोड़ -मरोड असंतोषजनक जबाब दिये जाने पर पुलिस कप्तान अनिमेष नैथानी ने चुनाव जैसे मौक़े इतने महत्वपूर्ण सीमावर्ती पोस्ट से रात्रि में बिना किसी सूचना के गार्ड का ड्यूटी से नदारद रहना इनके कर्तव्य के प्रति घनघोर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन का नजरिये को दर्शाता है, और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
