गवां पंचायत के मुखिया विनय मेहता और उनके भाई सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा मेहता की माता जी सीता देवी पति केदार महतो का हृदय घात से आकस्मिक निधन हो गया । आज सुबह 11.00 बजे नगवां मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दिया गया। इस अन्तिम यात्रा में बरकठ्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार,प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप, प्रगतिशील मगही समाज के मनोज कुमार मेहता, बबलू मेहता इत्यादि समेत सैकड़ो लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समाजसेवी कृष्णा मेहता के माँ सीता देवी का आकस्मित निधन
RELATED ARTICLES
