इचाक: थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव निवासी सुबोध कुमार थाना में 26 मार्च दिन मंगलवार को आवेदन देकर कहा है कि मेरा बेटा शिवम कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष है जो हमेशा नशे की हालत में रहता है। होली त्यौहार के अवसर पर और नशे में होने के कारण डुमरौन गांव जताराही निवासी सीताराम महतो बाहला फुलाकर मेरे पुत्र शिवम कुमार को अपने घर फोन कर रुपया देने के लालच देकर बुलाया और उसे अपने कब्जे में लेकर मार पीट व बंधक बना लिया यह कहते हुए कि हमारे घर शिवम शिवम कुमार घुसकर हमारी पुत्री के साथ छेड़खानी किया है। जो यह आरोप बिल्कुल गलत है इस संबंध में सुबोध कुमार थाना में आवेदन देकर पुत्र शिवम कुमार को अपने कब्जे में लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। फिलहाल पुलिस ने शिवम कुमार को अपने कब्जे में लेकर खबर लिखे जाने तक जेल भेजने की तैयारी में था।
सुबोध कुमार थाना में आवेदन दे कर पुत्र को आरोप मुक्त करने का अनुरोध किया
RELATED ARTICLES
