Tuesday, November 4, 2025
Homeआज तक का खबरसिंघम अंदाज में SSP पहुंचे टुंडी ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह

सिंघम अंदाज में SSP पहुंचे टुंडी ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मनियाडीह

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद : शुक्रवार को एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन अपने जवानों के साथ एक नए अंदाज में बाइक पर सवार होकर खुद ही कमान संभालते हुए दिखे। लोगों का कहना है कि कोयलांचल में काफी दिनों के बाद एक वरीय पुलिस पदाधिकारी का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है। एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन ने शुक्रवार को खुद मोर्चा संभालते हुए विभिन्न इलाकों का दौरा किया। जिसके तहत वह अपने अधिकारियों तथा पुलिस बल के साथ हथियारों से लैस होकर दो पहिया वाहन पर सवार होकर निकले। बाइक पर सवार एसएसपी सड़क मार्ग से गोविंदपुर होते हुए टुंडी ब्लॉक के नक्सल प्रभावित इलाका मनियाडीह पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बताया कि नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील स्थानों पर मतदान के दौरान आम नागरिक डर और भय के वजह से वोट करने नहीं जाते। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वह अपने अधिकारियों के साथ दौरा कर रहे हैं। जिससे कि आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास हो और वैसे चिन्हित क्षेत्र में अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिससे जिले में अमन चैन और सौहार्द कायम रह सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments