Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand News : रांची-वाराणसी ट्रेन में चिंगारी से मचा हड़कंप, यात्रियों...

Jharkhand News : रांची-वाराणसी ट्रेन में चिंगारी से मचा हड़कंप, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, रेलवे ने क्या बताई वजह

रांची से गुरुवार रात 8:10 बजे रवाना हुई रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में चिंगारी और धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। जोन्हा-कीता स्टेशन के बीच हुई इस घटना के चलते कुछ देर के लिए ट्रेन को रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन ने कहा कि ब्रेक बाइंडिंग जाम होने के कारण चिंगारी निकली थी। हालांकि ट्रेन स्टाफ ने इसे दुरुस्त कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

बीते नौ अप्रैल को भी वाराणसी-रांची वंदेभारत एक्सप्रेस के पेट्रो से चिंगारी निकली थी। चालक को एहसास होने पर इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए हजारीबाग रोड के पास रोक दी गई थी। इससे भी यात्रियों में अफरा-तफरा का माहौल बन गया था। हड़बड़ी में लोग ट्रेन के डिब्बों से उतर गए थे। बाद में पेट्रो ट्रेन के इंजन के ऊपरी हिस्से से निकली चिंगारी को 15 मिनट के बाद नियंत्रित किया जा सका था। सारा कुछ ठीक होने के बाद 15 मिनट विलंब से ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं, 20 मार्च 2021 को रांची स्टेशन में कोयला लदी मालगाड़ी के ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी और धुआं निकलने की घटना हुई थी।

रांची-इस्लामपुर में आग लगने की उड़ी अफवाह

दूसरी ओर शाम सात बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन सिल्ली स्टेशन पर घंटों रुकी रही। इसका कारण बताया गया कि किसी ने अफवाह फैला दी थी कि ट्रेन में आग लग गई है। इसी बीच किसी ने चेनपुलिंग कर दी। बाद में पता चला कि रेड सिंग्नल होने के कारण ट्रेन को रोका गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments