Tuesday, November 11, 2025
Homeआज तक का खबरपुत्र व पुत्र वधु ने कर दी गला रेतकर माँ की हत्या,...

पुत्र व पुत्र वधु ने कर दी गला रेतकर माँ की हत्या, पुलिस ने पुत्र व पुत्रवधु को किया गिरफ्तार

हिरणपुर (पाकुड़) : थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है । जहां एकमात्र पुत्र होपना टुडू व पत्नी सलगी मुर्मू ने मिलकर धारदार हथियार से गला काटकर माँ रानी हेम्ब्रम(50) की हत्या कर दिया। इसकी सूचना पाने साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो व एसआई अनिल कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर हत्यारोपी पुत्र व पुत्रवधु सलगी मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति लक्ष्मण टुडू का मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गया था। माँ पुत्र से अलग रहती थी। पुत्र भी अपने पत्नी व बच्चो के साथ एक ही माँ से अलग रहता था। मृतका के तीन पुत्री भी है। इसमे ढेना टुडू का शादी पथरिया (साहेबगंज ), छिटो टुडू का महारो व फुलमुनि टुडू का वर्धमान (बंगाल) में हुई है। तीनो अपने अपने ससुराल में ही रहती है मृतका के पास करीब 25 बीघा जमीन था।

हत्यारोपी पुत्र के अनुसार सभी जमीन मृतका अपने तीनो पुत्रियों को देना चाह रही थी। इसी बात को लेकर अपरान्ह चार बजे माँ व बेटा में काफी विवाद हुआ। इसी क्रम में पुत्र व पुत्रवधु ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपी दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो को जेल भेज दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments