रिपोर्ट- जितेंद्र दास
पाकुड़ : पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फुल हक के सौजन्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का शाखा ने साढ़े तीन सौ गरीबों के बीच वस्त्र दान किया गया।उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी लुत्फुल हक़,फरक्का थाना प्रभारी नीलोतपल मिश्रा, जंगीपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता रबीउल आलम,ईमरान अली,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी मौजूद थे.वस्त्र वितरण में साड़ी, लुंगी,चादर,टोपी और कंबल दिया गया।श्री हक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया सुचना मिली थी की फरक्का थाना क्षेत्र के कुछ गांव में काफी निर्धन और लाचार लोगों को साड़ी, लुंगी,चादर के अलावे ऊनि टोपी और कंबल की आवश्यकता है,हमने तुरंत स्थानीय क्लब के युवा को वस्त्र वितरण करने का आग्रह किया।उल्लेखनीय है की समाजसेवी लुत्फ़ल हक द्वारा लगातार पाकुड़ जिले के अलावे बड़हरवा और पश्चिम बंगाल के फरक्का और शमसेरगंज थाना क्षेत्र में लगातार समाजसेवा का काम कर रहे है। यहाँ तक की भूखे और गरीबों को भोजन भी कराते है।बता दें पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पिछले कई माह से ढाई सौ गरीबों को निः शुल्क भोजन कराते है।वे कहते है खाली हाथ आये है और खाली हाथ जायेंगे इस लिए अपने इनकम से साठ प्रतिशत राशि गरीबों और जरूरतमंदो में वितरण कर देता हूँ।
