Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरउधवा के दो मतदान केंद्रों का किया गया सामाजिक अंकेक्षण 

उधवा के दो मतदान केंद्रों का किया गया सामाजिक अंकेक्षण 

साहिबगंज : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के द्वारा गठित टीम ने उधवा प्रखंड के दो मतदान केंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने राजकीय मध्य विद्यालय बेगमगंज मतदान केंद्र संख्या 314 तथा राजकीय मध्य विद्यालय राधानगर मतदान केंद्र संख्या 326 में अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान टीम मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति,बुनियादी सुविधाएं जैसे रैंप,पेयजल,बिजली आपूर्ति, शौचालय,टेबल-कुर्सी,क्रेच,लाइट व पंखा आदि का अंकेक्षण किया गया। मौके पर नोडल निर्वाचन उधवा सह मनरेगा बीपीओ गगन बापू,बीआरपी सूजन प्रमाणिक,बीआरपी सूरज रमानी,बीएलओ सुपरवाइजर सुशीला हेंब्रम,दिजेद्र नाथ मंडल,बीएलओ प्रणीति मंडल,वनिता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments