Thursday, December 18, 2025
Homeआज तक का खबरJharkhand : डीजे की धुन पर थिरक रहे छह साल के बच्चे...

Jharkhand : डीजे की धुन पर थिरक रहे छह साल के बच्चे की साउंड बॉक्स से दबकर मौत, पसरा मातम

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड़ गांव में डीजे की धुन पर छह साल का बच्चा विष्णु लोहार थिरक रहा था. इसी दौरान बच्चे के ऊपर डीजे का साउंड बॉक्स गिर गया और बॉक्स के नीचे दबकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर जांच में जुटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.

लगातार खून बहने से बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा मुरांगटांड़ गांव में डीजे बजाया जा रहा था. इस दौरान ‌गांव के सुरेश लोहार का छह वर्षीय पुत्र विष्णु लोहार सोमवार दोपहर करीब 3 बजे गांव में डीजे बॉक्स के पास नाचने के लिए गया था. इसी क्रम में विष्णु लोहार के ऊपर डीजे का साउंड बॉक्स गिर गया. डीजे बॉक्स गिरने के कारण विष्णु लोहार नीचे दब गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. विष्णु लोहार के सिर में अंदरूनी चोट लगी थी. इसके कारण सिर से लगातार खून बह रहा था. इससे विष्णु लोहार की मौत हो गयी.

मौत से गांव में पसरा मातम
घटना के बाद आनन-फानन में विष्णु लोहार को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में मातम पसर गया. इधर, परिजनों में शोक की लहर है. सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंची और परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments