Saturday, November 8, 2025
Homeआज तक का खबरदीदियों ने मतदान करने और करने का लिया संकल्प

दीदियों ने मतदान करने और करने का लिया संकल्प

पाकुड़ : सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पाकुड़ में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सर्फ, साबुन, डिटर्जेंट, हैंडवाश आदि और बैंक सखी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें दीदियों को जिला में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कोषांग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।वहीं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा एवं एसएमपीओ पवन कुमार ने कहा कि सभी दीदी स्वयं तथा उनके सहपाठी मतदान करें, यह सुनिश्चित करें। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर एप के माध्यम से फार्म 6 अवश्य भरें। दीदियों को अपने अभिभावकों एवं अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही दीदियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का शपथ दिलाया गया।

मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज, निदेशक आरसेटी कृष्णा दास, वरिष्ठ संकाय आरसेटी अमित कुमार बर्धन, जेएसएलपीएस के रीता कुमारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर भूषण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments