Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरसिंदरी गौशाला ओ.पी. मे रामनवमी और ईद का शांति समिति की बैठक

सिंदरी गौशाला ओ.पी. मे रामनवमी और ईद का शांति समिति की बैठक

सिंदरी गौशाला ओ.पी. मे रामनवमी और ईद का शांति समिति की बैठक शनिवार को सिंदरी थाना अंतर्गत गौशाला ओपी प्रभारी अनील कुमार मंडल के अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया।बैठक में रामनवमी पर डीजे बजाने पर रोक एवं थाना को रामनवमी जुलूस का सूचना देना अनिवार्य होगा।ईद पर भी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने को कहा।रामनवमी झंडा के सांथ पार्टी का झंडा लेकर चलने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा।थाना के तरफ से एसआई सलनु पॉल क्रकेट एएसआई जय मशीह लकड़ा,कुणाल वेसरा, दिनेश मेहता,जनता के तरफ से दशरथ ठाकुर,चुमकी देवी, अंजना देवी, बैजंती देवी,कमला देवी, मंगल होरो ,सहदेव सिंह, सोनू सिंह, बीएन दुबे,अशोक महतो,अमर सिंह, बिरंची महतो,मदन सिंह, गुल मोहम्मद इत्यादि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments