धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबादः पीएम मोदी ने सिंदरी उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। धनबाद दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को यह फैक्ट्री समर्पित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम चंपई सोरेन, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। लगभग 9 सौ करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण किया गया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने धनबाद रेलमंडल की कई परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही डीवीसी के नए थर्मल प्लांट का भी उद्घाटन किया।
सिंदरी खाद कारखाना शुरू करवाना मेरी गारंटी थी, आज वह गारंटी पूरी हुई है
सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाना उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज झारखंड को 35000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उपहार मिला है। मैं अपने किसान भाइयों को, मेरे आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाने का उद्घाटन हुआ है। मैंने यह संकल्प लिया था कि मैं इस कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा यह मोदी की गारंटी थी और आज यह गारंटी पूरी हुई है।
