जामताड़ा/चंदन सिंह
जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। 28 मार्च को जामताड़ा कुल देवी माँ चंचला मंदिर से भव्य शोभा यात्रा नगर में निकाली जाएगी शोभायात्रा में गाजे बजे के साथ साथ घोड़ा, हाथी भी शामिल होने जा रहा है जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए गांधी मैदान में खत्म होगी। कथा साम 4:00 बजे से 7:00 बजे रात तक आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा। इस बार कथा वाचक के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इन्द्रदेवनारायण सरस्वती महाराज श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को गाँधी मैदान में कमिटी के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन की अध्यक्षता में बैठक की गई। कमिटी के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने जानकारी देते हुवे कहा कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 28 मार्च से प्रारंभ होगी और 4 अप्रैल को समापन किया जायेगा। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक दिन संध्या में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा होगी। साथ ही बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजनकर्ता स्वर्गीय शंभू नारायण अग्रवाल के सुपुत्र सांकेत अग्रवाल द्वारा कराई जा रही है।
