Tuesday, December 16, 2025
Homeआज तक का खबरसात दिवसीय भागवत कथा कल से शुरू 

सात दिवसीय भागवत कथा कल से शुरू 

जामताड़ा/चंदन सिंह

जामताड़ा गाँधी मैदान में कल 28 मार्च गुरुवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होगी। इसके पूर्व संध्या में श्रीमद भागवत कथा के मुख्य वाचक श्री श्री1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवनारायण सरस्वती महाराज जी ने मीडिया से बात कर बताया कि जिले के प्रतिष्ठित श्रवण कुमार अग्रवाल के सौजन्य से गांधी मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ होगी।

गुरुवार की सुबह आठ बजे दुमका रोड स्थित शिव मंदिर से बाजार होते हुए गांधी मैदान तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को ही शाम 4:00 बजे से परम पूजनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री । जामताड़ा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन सरवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि कथा का आयोजन शुरू होने से पहले सुबह 8:00 बजे कथा दुमका रोड शिव मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा में क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिलाएं व युवती शामिल होंगे। जो बाजार होते हुए कथा स्थल गांधी मैदान पहुंचेंगे। वही कथा स्थल पर कलश लाकर स्थापित करेगी।

इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर जन्माष्टमी महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन की तैयारी यहां पिछले 25 दिनों से चल रही थी। आयोजक श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि समिति के सदस्यों के सहयोग से कथा की तैयारी की गई है। जिसमें स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल के निर्माण के अलावा जगह-जगह कथा के बैनर लगाया गया है। साथ ही कथा स्थल के आसपास के क्षेत्र को सजा दी गई है। आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कथा स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। महाराज की के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा वाचन गुरुवार संध्या चार बजे से सात बजे तक करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments