गिरिडीह : गिरिडीह जिले में बेंगाबाद के खंडोली जलाशय के पानी निकास गेट के पास शुक्रवार (12 अप्रैल) की सुबह अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.
खंडोली जलाशय में शव की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के वस्त्र के नाम पर सिर्फ हाफ पैंट है.
बताया जाता है कि सुबह में गिरिडीह जिले के खंडोली के रास्ते बाघरा की ओर जाने वाले राहगीरों की नजर गेट के समीप शव पर पड़ी. इसके बाद राहगीरों ने खंडोली पुलिस चौकी के जवानों को इसकी जानकारी दी. बेंगाबाद पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई.
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम उक्त रास्ते में एक ई-रिक्शा को भी देखा. देर शाम तक टोटो वहीं खड़ा रहा, लेकिन कोई लेने नहीं आया. इसके बाद उसे पानी की सप्लाई कार्य करने वाले मजदूरों ने इसे सुरक्षित रख दिया.
