Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरलैंड स्कैम मामले में व्हाट्सऐप चैट से खुलेगा राज, बढ़ सकती हैं...

लैंड स्कैम मामले में व्हाट्सऐप चैट से खुलेगा राज, बढ़ सकती हैं हेमंत सोरेन की मुश्किलें, 7वें दिन पूछताछ

रांची : लैंड स्कैम मामले की जांच मामले का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. ईडी के रडार पर चढ़े आरोपियों से हर दिन कुछ नए खुलासे हो रहे हैं और इसी कारण हेमंत सोरेन की मुश्किलें भी बढ़ती ही जा रहीं हैं. हाल के दिनों मे ईडी दफ्तर में गहमागहमी कुछ ज्यादा ही बढ़ चली है. इसी फेहरिस्त में आज का दिन भी काफी अहम है. आज ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन के 02 करीबियों को भी बुलाया है, जिसमें अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के साथ बिनोद कुमार सिंह भी शामिल हैं.

कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान ईडी को एक व्हाट्सअप चैट हाथ लगा है और ये चैट किसी और के नही बल्कि बिनोद कुमार सिंह के मोबाइल से बरामद हुआ है. इसमें अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के साथ कई सरकारी दस्तावेजो का भी हस्तांतरण किया गया है.

व्हाट्सएप चैट से हो सकता है बड़ा खुलासा
बता दें कि आर्किटेक विनोद सिंह के घर और ऑफिस में हुई छापेमारी के बाद ईडी की टीम को कई अहम जानकारी मिली थी तो वहीं इसके साथ ही मोबाइल और कई डिजिटल साक्ष्य को भी जब्त किया गया था. बिनोद सिंह के मोबाइल से मिले व्हाट्सएप्प चैट में कई ऐसी जानकारी है जो काफी गंभीर हैं. इसे लेकर ही अब ईडी उन चैट से संबंधित जानकारियां निकलने में जुटी है. बहुत संभव है की ईडी हेमंत सोरेन और बिनोद सिंह से क्रॉस वेरिफिकेशन भी कर सकती है.

अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पहुंचे ईडी दफ्तर 
वही इसके साथ ही आज रांची के ईडी दफ़्तर में हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार ईडी के द्वारा 03 जनवरी को हुई छापेमारी में पिंटू के भी मोबाइल को जब्त किया गया था और उसी मोबाइल में मौजूद डेटा की जानकारी को लेकर पिंटू को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया गया है।
हमारे पास आकड़ें मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments