संजय यादव/देवीपुर
देवीपुर दोआब क्षेत्र विकास संघर्ष समिति की सोमवार को द्वितीय बैठक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टटकियो पंचायत के गांव पहरीडीह में स्थानीय समस्या को लेकर किया गया वहीं संघर्ष समिति द्वारा कई विषय पर निर्णय लिया गया । वहीं एम्स देवीपुर और प्लास्टिक पार्क में स्थानीय बरोजगार युवा को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति किया जाये। वहीं समस्या को लेकर 26 फरवरी को 10:30 बजे से लेकर 4 बजे तक शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहीं इस मामले को लेकर समिति द्वारा एक ज्ञापन भारत सरकार राज्य सरकार उपायुक्त देवघर और एम्स के निदेशक को ज्ञापन सोपा जाएगा। मौके पर इस बैठक में अविनाश महतो,निरंजन कुमार पाण्डेय , हरे कृष्ण राय ,बासुदेव कोल, राधे चौहान ,सुंदर चौहान, बरूण राय, सुखदेव चौहान ,विजय चौहान , समेत आदि लोग उपस्थित थे।
