Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरसर्व वैश्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

सर्व वैश्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

साहिबगंज : भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज के तत्वावधान में जिला परिषद स्थित उत्सव बैंक्विट हॉल में सर्व वैश्य सम्मेलन सह बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता उर्फ पुतुल बाबू ने किया. सर्वप्रथम मंचासीन प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता, वर्तमान जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, जिला संरक्षक सत्यनारायण चौरसिया, जिला महासचिव कृष्णा साह, जिला संयोजक रणधीर प्रसाद चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार जायसवाल एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल को माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी जिला अध्यक्ष का चुनाव कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुंदन साह चुने गए, इसके उपरांत नव नियुक्त जिला प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कुंदन साह एवं जिला संरक्षक किशोर कुमार गुप्ता को उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया. मंच संचालन राजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय वैश्य महासभा समाज के सभी जातियों और सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेगी. बेरोजगारों को रोजगार, समाज के निर्धन लोगों की सहायता, समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेगी.

बैठक में नगर अध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार साह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुराग राहुल, संतोष कुमार मोदी, गोपाल प्रसाद साह, राजू साह, सोनू अग्रवाल, मनीष प्रसाद साह, चंद्रशेखर प्रसाद, वेद प्रकाश गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, सन्नी कुमार साह, पंकज कुमार, सूरज कुमार, सिद्धीनाथ शर्मा, देवनारायण साह, सुनील कुमार जयसवाल, विशाल सागर, कार्तिक साह, रोहित कुमार साह, रोहित कुमार गुप्ता, निरंजन कुमार गुप्ता, हरी भूषण, बासुकीनाथ साह, भोलानाथ साह सहित वैश्य समाज के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments