साहिबगंज : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद दादेल साहिबगंज पहुंचे उनके साहिबगंज पहुंचने पर जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वही साहिबगंज डीसी हेमंत सती के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान आयुक्त ने जिले के पदाधिकारी के साथ राजमहल बोरियो एवं बरहेट विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्र का निरीक्षण किया इस क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त श्री दादेल ने मतदान केंद्रों में मूलभूत बुनियादी सुविधा यथा पानी शौचालय विद्युत आपूर्ति रैंप आदि की व्यवस्था का जायज़ा लिया।
साथ ही उन्होंने ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए साथ ही 80 वर्ष के ऊपर बुजुर्ग मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधाओं का भी जायजा लिया। वहीं उन्होंने आवश्यक सुधार को लेकर भी निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने बीएलओ रजिस्टर आदि की भी जांच की
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव,उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन,निदेशक आइटीडीए अप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोरियो, बरहेट राजमहल एवं अन्य उपस्थित थे।
