धनबाद मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह चर्चित हत्याकांड को लेकर के
गवाही के लिए झारखंड के कोडरमा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद अदालत में पेश किया गया ,धनबाद अदालत के एडीजी 16 न्यायाधीश अखिलेश कुमार की अदालत में पेश की गई।
वही कड़ी सुरक्षा के बीच कोडरमा जेल से सागर सिंह को लाने वक्त उसकी सेहत बिगड़ गई और धनबाद मंडल कारा के डॉक्टरों ने जांच शुरू कर दी,वही पेश होने वाले आरोपी सागर सिंह के वकील साधन राय में बतलाया कि सागर सिंह इस कांड में किसी प्रकार से निर्दोष है, इसके लिए न्यायालय में पिटीशन दाखिल करवाया गया था, जिसको लेकर कोडरमा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच धनबाद अदालत में सागर सिंह को पेश किया गया, इसी दौरान उसे लाने के क्रम में उसकी सेहत बिगड़ गई और स्थिति खराब हो गई, सागर सिंह कुछ भी बोलने में असमर्थ है, वही उसके अधिवक्ता ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए न्यायालय में आवेदन के माध्यम से प्रार्थना की गई है।
वही धनबाद अदालत के अधिवक्ता जावेद खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शूटर सागर सिंह की स्थिति स्पष्ट बता रही है कि वह बीमारियों से ग्रस्त है, वही धनबाद न्यायालय के सामने चिकित्सक को बुलाया गया और अदालत में सेहत की जांच की गई, अधिवक्ता जावेद खान ने बताया कि शूटर सागर सिंह कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बीमारी का अदालत को अवगत कराया है।
