दिनेश कुमार/दारू
सदर विधायक ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बृहस्पतिवार को दारू प्रखंड अंर्तगत जिनगा एवम् दारू में दो योजनाओं का शिलान्यास किया। बता दे कि डीएमएफटी मद अंर्तगत 11 लाख 86 हजार कि प्राकलित राशि से जिनगा में विवाह भवन का निर्माण होगा जिसमे एक रूम, एक बरामदा एक हांल और दो शौचालय बनाया जाएगा। वही दारू में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत NH100 से पांडे टोला होते हुए दारूडीह नदी तक 92 लाख की प्राकलित राशि से 2.350 किलोमीटर कालीकरन सड़क का निर्माण किया जाएगा
शिलान्यास के बाद ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पहुंचे दारू अंचल
शिलान्यास के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मनीष जयसवाल को दारू अंचल के कार्यो की लापाराही से अवगत कराया। जोनीहया निवासी पिंटू सिंह ने कहा कि आय, जाति, आवासीय, महीनो लंबित पड़ी है शैक्षणिक कार्यों में इन सभी दस्तावेजों का सख्त जरूरत है जब मैं राजस्व कर्मचारी सीमंत से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे एक महीने लंबित रखने का अधिकार है तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने राजस्व कर्मचारी सीमंत को कॉल लगाया,कई बार कॉल लगाने के बाद भी नही उठाने पर विधायक अंचल पहुंचकर राजस्व कर्मचारी को फटकार लगाया कहा जब मेरा फोन आपने नहीं उठाया तो आम जनता का क्या हाल होगा? विधायक ने आमजनों की कार्यों की जानकारी लेकर कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा की जनता सर्वोपरि है,आप जनता के लिए हो। ड्यूटी पीरियड में हमेशा फोन उठाना होगा। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
