धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद : धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की छिनतई की घटना घटी है। इधर घटना के संबंध में बताया जा रहा है के BCCL के रिटायर्ड कर्मी कृष्णा चौधरी अपनी बेटी की शादी के लिए झरिया बाजार बाटा मोड के बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से रुपए निकाल कर ऑटो से अपने घर वापस रहा था। उनके साथ उसकी बेटी भी थी,तभी जैसे ही ऑटो से कृष्णा चौधरी और उनकी बेटी दुःख हरणी धाम मंदिर के समीप उतरे, घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने रुपए से भरे थैले को उनकी बेटी के हाथों से छीन कर चंपत हो गए। अपराधियों की छीना झपटी के कारण कृष्णा चौधरी की बेटी सड़क पर गिर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
