रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर शराब और गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के दौरान आरपीएफ पोस्ट हटिया और आरपीएफ की फ्लाइंग टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जम्मूतवी एक्स्प्रेस (ट्रेन संख्या 18309) के हटिया स्टेशन पहुंचने पर छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन की बोगी में तीन ट्रॉली संदेहास्पद अवस्था में पाया. जब उसे खोलकर देखा गया तो उसके अंदर करीब 39 किलो गांजा मिला. जिसका अनुमानित मूल्य तीन लाख नब्बे हजार आंकी गयी है. तत्काल मामले की सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रांची को दी गयी. सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने ट्रेन से बरामद गांजा को जब्त कर तमाम कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद उसे राजकीय रेल पुलिस हटिया को सौंप दिया.
