Monday, October 27, 2025
Homeआज तक का खबरRoad Accident : हजारीबाग में बालू लदा हाइवा ने चार लड़कियों को...

Road Accident : हजारीबाग में बालू लदा हाइवा ने चार लड़कियों को लिया चपेट में, दो की स्थिति गंभीर

हजारीबाग जिले के केटाटीझरिया थाना क्षेत्र से 14 किमी दूर खैरा-बरकट्ठा मुख्य सड़क पर बालू लदा मिनी ट्रक ने गुरुवार को चार लड़कियों समेत एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया. इससे सभी लोग घायल हो गये हैं. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें बेहतर इलाज के रांची रेफर कर दिया गया है. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार सभी घायल लड़कियां खैरा गांव की रहने वाली है.

मॉर्निंग वॉक पर निकली थी लड़कियां

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की ये लड़कियां हर दिन की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इस दौरान पीछे से आ रही बालू लदा हाइवा ने सभी को लड़कियों को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों का नाम नंदनी कुमारी, मानसी कुमारी, रिया कुमारी और लक्ष्मी कुमारी है. सभी की उम्र लगभग 12 से 16 वर्ष है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

ग्रामीणों ने घटना के सड़क को जाम कर दिया. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि वे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों का इस पूरे मामले पर यह भी कहना है कि पुलिस को सुबह 6 बजे घटना की जानकारी दे गयी थी. इसके बावजूद वह देर से पहुंची.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments