हिरणपुर( पाकुड़ ) : बाजार स्थित अम्बेडकर समिति के द्वारा मवेशी हाट परिसर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को संत शिरोमणि की 591वीं जयंती मनाया गया इस आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में रविदास समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे।इसमें मुख्य रूप से मौजूद विजय रविदास, विकास रविदास, चंचल रविदास, कौशल रविदास मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संत रविदास के जन्मजयंती पर इनके तस्वीर पर पुष्प सुमन अर्पित कर नमन किया। वहीं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बिकास रविदास ने कहा कि संत रविदास जी के दिए गए मार्ग पर सभी को चलने की आवश्यकता है इनकी भक्ति भावना, आत्म निवेदन की एकाग्रता, निश्छल व निष्कपट व्यवहार की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल हुई है। इनके मुहावरा “मन चंगा तो कठौती में गंगा” आज भी प्रचलित है।
संत रविदास जीवन के अंतिम क्षणों तक आध्यात्मिक के क्षेत्र में ख्याति के चरम पर पहुंच गए थे। उन्होंने इनके सिद्धांत एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की बात कही। समिति के द्वारा महा प्रसाद का भी आयोजन किया गया। मौके पर जितेंद्र रविदास, बिक्की रविदास, कुंदन रविदास, राधेश्याम उज्ज्वल रविदास, श्याम, सोनू ,सेमल, मुरली आदि उपस्थित थे।
