Wednesday, October 29, 2025
Homeआज तक का खबरRanchi News : रांची में घर का ताला तोड़ नगदी समेत 46...

Ranchi News : रांची में घर का ताला तोड़ नगदी समेत 46 लाख के जेवरात चोरी, CCTV कैमरा भी उखाड़ ले गए

रांची के डोरंडा एजी ऑफिस में सीनियर ऑडिट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के हिंदपीढ़ी नेजाम नगर स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 46.50 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली।

इस वारदात को चोरों ने उस समय अंजाम दिया जब मोइनुद्दीन घर बंद कर परिवार के साथ मिट्टी मंजिल में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर गए थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मोइनुद्दीन के पुत्र अजहर इकबाल ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें पड़ोसियों से घर का ताला टूटने की खबर मिली। जिसके बाद वह पिता के निजामनगर स्थित आवास पहुंचे। अंदर जाने पर देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है। घर के अलमीरा खुलेहुए हैं।

परिजनों के अनुसार घर में मौजूद दस लाख रुपए नगदी के अलावा 35.50 लाख के जेवरात गायब थे। इसके बाद वह हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अब तक पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

सात को चक्रधरपुर गए थे मोइनुद्दीन

अजहर ने पुलिस को बताया कि उनकी बुधा चक्रधरपुर में रहती थी। छह मार्च की रात उनकी मौत हो गई। सात की सुबह उनके पिता परिवार के सदस्यों के साथ मिट्टी मंजिल में शामिल होने के लिए निकल गए थे। घर में ताला बंद था। आठ की सुबह चोर घर में दाखिल हुए और सामान लेकर निकल गए। सीसीटीवी में चोर आते और जाते दिख रहे हैं।

कैमरा उखाड़ ले गए चोर

चोरों ने मोइनुद्दीन के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को न सिर्फ क्षतिग्रस्त किया, बल्कि उसे अपने साथ भी ले गए। घर के भीतर लगे कैमरा में चोरी करते हुए चोर दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments