रांची : रांची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रिंग रोड नेवरी स्थित अजंता ऑटोमोबाइल में घुसकर अपराधी चार लाख नगदी के अलावा मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस संबंध में शोरूम के संचालक अजय सिंह ने नीतेश रंजन, पंकज महतो समेत आठ अज्ञात के खिलाफ बीआईटी मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अजय ने पुलिस को बताया कि उनका नेवरी रिंग रोड में पुरानी गाड़ी का शोरूम है। पांच मार्च की शाम उनके शोरूम में ट्रैक्टर शोरूम के कर्मी नितेश और पंकज कुछ लोगों के साथ पहुंचे। आरोपियों ने हथियार के बल पर चार लाख रुपये नगदी, तीन मोबाइल फोन, सीसीटीवी का डीबीआर, लैपटॉप और टाटा नैक्सान गाड़ी की चाभी लूट ली। विरोध करने पर आरोपी उन्हें जबरन अपने साथ ले जाने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी उन्हें वहीं, छोड़कर भाग निकले।
बताया कि, मामले की जानकारी मिलने के बाद मेसरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन सभी भाग निकलने में सफल रहे। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
