साहिबगंज : उधवा प्रखंड के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के इंग्लिश क्रिकेट खेल मैदान में आयोजित पठान कप का पंचायत स्तरीय ईपीएल सीजन 8 क्रिकेट का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हो गया। जानकारी के अनुसार राजमहल नगर पंचायत बनाम दक्षिणी पलाशगाछी प्राणपुर के बीच जबरदस्त फाइनल मुकाबले मैच खेला गया। वहीं दक्षिण पलाशगाछी पंचायत टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण पलाशगाछी टीम ने निर्धारित बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य रखा। जबकि राजमहल नगर पंचायत की टीम ने निर्धारित ओवर में जीत दर्ज की। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, मुखिया प्रतिनिधि सह क्रिकेट डायरेक्टर फिटु पठान उर्फ मोजस्सीर हुसैन,राजमहल नगर अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख,हीरो शोरूम उधवा के संचालक सह भाजपा कार्यकर्ता विश्वजीत मंडल,मास्टर नेहरुल इस्लाम,पंचायत सचिव अनवारूल अंसारी उपस्थित थे।
पंचायत स्तरीय ईपीएल सीजन 8 में राजमहल की टीम ने मारी बाजी
RELATED ARTICLES
