Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरराजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात जिले...

राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग

साहेबगंज : दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा हैं राजमहल विधायक अनन्त ओझा भी राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली में है, विधायक अनंत ओझा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने साहेबगंज जिले में मेडिकल कॉलेज की खोलने की मांग की। उत्तरी संताल परगना क्षेत्र का सुदूरवर्ती साहिबगंज जिला जो राज्य की राजधानी से 500 किलोमीटर एवं उपराजधानी दुमका से160 किलोमीटर दूर है।समुचित चिकित्सा के अभाव में जिलेवासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण सामान्य परेशानी में भी अन्य राज्यो पर निर्भर रहना पड़ता है ।इसलिए यहाँ एक मेडिकल कालेज स्थापित किया जाय। जिस से साहेबगंज जिले के बच्चे को भी चिकित्सा शिक्षा के प्राप्त होगा।केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में साहेबगज को शामिल किया है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साहेबगंज जिला में गंगा पुल का निर्माण कार्य चल रहा हैं फोरलेन का काम चल रहा हैं नमामि गंगे योजना के तहत घाटों का निर्माण कराया गया। बंदरगाह का निर्माण हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा विधायक को भरोसा दिया कि मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में शीघ्र पहल की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments