बरकठा विधानसभा के भावी प्रत्याशी राजकुमार यादव जो इचाक के वीर सपूतों शहीद राजेश मिंज तथा रघुवर प्रसाद मेहता के याद में इचाक में सर्वप्रथम शहीद राजेश मिंज तथा रघुवीर प्रसाद मेहता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किए थे। जिसमें हजारीबाग जिले के 32 टीम में भाग ली थी । झारखंड का अनोखा तथा अद्भुत पांच दिवसीय शहीद मेला जो बोधी बागी कुरहा के मैदान में लगा था जिसमें ये व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़े सहयोगी साबित हुए तथा आजीवन सदस्यता भी ग्रहण किए थे। राजकुमार यादव में 2023 में इचाक के पूर्वी भाग में स्थित इकलौता स्थाई प्रस्वीकृति प्राप्त महाविद्यालय जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरूका का दौरा किया था, जहां बेटियों की अनुरोध पर महाविद्यालय में पंखा लगाने की बात कहे थे। महाविद्यालय परिवार को भी लगने लगा था कि बहुत से जनप्रतिनिधि महाविद्यालय आते रहते हैं और महाविद्यालय को आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन राजकुमार यादव अद्वितीय प्रतिनिधि निकले। सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर राजकुमार यादव स्वयं महाविद्यालय पहुंचकर महाविद्यालय परिवार को 10 सेट पंखा भेंट की तथा बेटियों का मान रख लिए। महाविद्यालय की छात्रा अंशु कुमारी तथा सेजल कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताई कि हम लोगों को नहीं लग रहा था कि यह आश्वासन पूरी होने वाली है। महाविद्यालय के प्राचार्या बसंत कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिवार सबसे पहले राजकुमार यादव जी को धन्यवाद देती है।हमें भी लगा था कि राजकुमार यादव अपनी राजनीतिक आश्वासन देकर निकल गए होंगे।
बरकठा विधानसभा के भावी प्रत्याशी राजकुमार ने रखा बेटियों का मान
RELATED ARTICLES
