Sunday, October 26, 2025
Homeआज तक का खबरकरमाटाँड थाना क्षेत्र के काशीटांड एवं मठटांड तथा नारायणपुर थाना के झिलुवा...

करमाटाँड थाना क्षेत्र के काशीटांड एवं मठटांड तथा नारायणपुर थाना के झिलुवा में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरूद्ध की गई छापेमारी

जामताड़ा/चंदन सिंह 

करमाटाँड थाना क्षेत्र के काशीटांड एवं मठटांड तथा नारायणपुर थाना के झिलुवा में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की गई, जहाँ साईबर अपराध करते हुए चार साइबर अपराधी सोनु मंडल, सादीर अंसारी, पप्पु मंडल, मिठुन मंडल को गिरफ्तार किया गया। साइबर थाना में जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर करमाटाँड थाना क्षेत्र के काशीटांड एवं मठटांड और नारायणपुर थाना के झिलुवा में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई जिसमें चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनका पेशा है बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताना और दूसरा पोस्ट ऑफिस अधिकारी बनकर लोगों को फोनकर ठगी का शिकार बनाते हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोबाईल, 12 सिम कार्ड, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 3 पासबुक, 2 चेकबुक, 3 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, एक मोटरसाईकिल जब्त की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments