Monday, November 3, 2025
Homeआज तक का खबरदेवघर और तालझारी में छापेमारी, साइबर अपराध में संलिप्त नौ गिरफ्तार, मिले...

देवघर और तालझारी में छापेमारी, साइबर अपराध में संलिप्त नौ गिरफ्तार, मिले पूरे भारत के 8 क्राइम लिंक

संताल परगना में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देवघर जिले के तीन थाना क्षेत्र और बासुकिनाथ के तालझारी में छापेमारी कर साइबर अपराध के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. इनके पास से दो कार, काफी संख्या में मोबाइल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक व नकद बरामद किये गये हैं.

तालझारी के बहराकुंडा से पांच पकड़े गये
पुलिस के अनुसार, बहराकुंडा गांव के समीप जमा होकर कुछ लोगों द्वारा साइबर अपराध करने की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जरमुंडी के दिशा-निर्देश में पुलिस निरीक्षक दयानंद साह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के लिए टीम ने बहराकुंडा गांव के पास गयी, तभी पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कुछ लड़के भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ लिया. सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से 14 स्मार्टफोन, 04 डेबिट कार्ड, 08 सिम कार्ड बिना नंबर की ब्लू रंग की बैलेनो कार एवं सफेद रंग की टाटा पंच कार बरामद किये गये. इस संदर्भ में तालझारी थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि इन दिनों जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत चोरखेदा, केंदुआटीकर, सहित अन्य गांवों में साइबर अपराधियों का गिरोह सक्रिय है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments