धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: शहर के धनसार थाना क्षेत्र स्थित जोड़ा फाटक में सत्येंद्र कुमार यादव के घर उत्पाद विभाग ने गुरुवार को छापेमारी कर 12 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। छापेमारी जिला उत्पाद आयुक्त के निर्देशानुसार किया गया। मौके पर उत्पाद अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनसार के जोड़ा फाटक में सत्येंद्र यादव के घर पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है । बरामद की गयी अवैध शराब की कीमत अनुमानतः करीब एक लाख है।
छापेमारी के दौरान अभियुक्त के घर में सिर्फ महिलाएं मौजूद थाई। जबकि आरोपी सत्येंद्र कुमार यादव घर से फरार होने में सफल हो गया। सत्येंद्र कुमार यादव को अभियुक्त बनाते हुए क़ानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी। आरोपी सत्येंद्र कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अधिकारी ने कहा कि होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
